Covid-19 वैक्सीन का सर्टिफिकाट कैसे डाउनलोड करे ?
सौ बात की एक बात :- आरोग्य सेतु एप और कोविन पोर्टल दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है वैक्सीन का सर्टिफिकाट
विस्तार :- देश में करीब 18 करोड़ लोगों को COVID-19 की वैक्सीन लग गई है। इनमें से कई लोगों को पहली डोज लगी है और कईयों को दोनों डोज लग गई हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो कि इस बात का प्रमाण है कि आपने वैक्सीन ले ली है। कई राज्यों में एंट्री के लिए भी वैक्सीन का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है तो अब सवाल यह है कि आखिर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे किया जाए। आइए हम आपको बताते हैं….
COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
पहली बात यह है कि आपको यह सर्टिफिकेट तभी डाउनलोड करना चाहिए जब आपने दोनों डोज ले ली हो।
सबसे पहले CoWIN वेबसाइट पर जाएं।
10 अंकों का अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी के साथ साइन इन करें।
लॉगिन होने के बाद उन सभी लोगों की लिस्ट दिख जाएगी जिनका रजिस्ट्रेशन आपके फोन नंबर के जरिए हुआ था।
जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन ले ली है उनके नाम के आगे ‘Vaccinated’ ग्रीन कलर में लिखा हुआ दिखेगा।
साथ में ‘Certificate’ नाम का एक बटन भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप पीडीएफ में वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
आरोग्य सेतु एप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड
वैक्सीन का सर्टिफिकेट आप Aarogya Setu एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एप ओपन करने के बाद CoWIN टैब पर क्लिक करें और फिर Vaccination Certificate पर क्लिक करें।
अब रिफ्रेंस आईडी डालें और उसके बाद ‘Get Certificate’ पर क्लिक करें और फिर ‘Download PDF’ पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
Tagged aaj ka taja samacharaaj takaaj tak hindi newsaaj tak liveaaj tak live newsaaj tak newsaaj tak news videoaaj tak videosaajtakaajtak channel newsaajtak newsbreaking news in hindicoronacoronaviruscovid 19covid 19 in indiacovid 19 vaccinecovod 19 vaccine certificate downloadhindi newslatest newsnews videovaccine certificate