दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 लॉन्च, कई खूबियों से लैस, देखें प्राइस
Samsung Foldable Smartphone: कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 3 को लॉन्च कर दिया है। यह पहला वाटर रेसिस्टेंट वाला फोन है, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक हर जरूरी डीटेल।
Samsung Galaxy Z Fold 3 Price Specifications: सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नए Samsung Foldable Smartphone को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 फोन Galaxy Z Fold 2 का अपग्रेड वर्जन है। Galaxy Z Fold 3 दुनिया का पहला वाटर रेसिस्टेंट वाला फोल्डेबल फोन है जो IPX8 रेटिंग के साथ उतारा गया है। प्रोटेक्शन के लिए फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट Samsung Mobile की सभी खूबियां और कीमत बताते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 3 Specifications
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस लेटेस्ट Samsung Foldable Smartphone में 7.6 इंच प्राइमरी QXGA+ (2208×1768 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 22.5:18, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 374 पिक्सल प्रति इंच है।
फोन में कवर स्क्रीन भी दी गई है, 6.2 इंच एचडी+ (832×2268 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 24.5:9, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पिक्सल डेनसिटी 387 पिक्सल प्रति इंच है। Samsung ने बेहतर रिजल्ट के लिए इस बार रिजॉल्यूशन को बढ़ाया है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है।
कैमरा: इस Foldable Smartphone में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है जो 2x ऑप्टिकल जूम और HDR10+ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और फील्ड-ऑफ-व्यू 80 डिग्री।
इसके अलावा फोल्डिंग स्क्रीन के टॉप पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है और यह इस Samsung Foldable Phone की सबसे बड़ी खूबी है जो मार्केट में बाकी हैंडसेट को टक्कर देगी और साथ ही फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस भी मिलेगा। कैमरा 4 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 5nm 2.84 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, फिलहाल कंपनी ने प्रोसेसर के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन उम्मीद है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।
बैटरी: 4400mAh डुअल-सेल बैटरी दी गई है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। कम्पैटिबल चार्जर के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी: फोन में 5G, वाई-फाई 6, 4G LTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में एस पेन सपोर्ट जोड़ा है, कंपनी ने Wacom के साथ मिलकर दो नए S Pen डिजाइन किए हैं और इन्हें S Pen Fold Edition और S Pen Pro नाम दिया गया है।

vishal aryan
our tech blogger
we provide our best article to you please like if the article is healpfull for you .
vishal aryan
divider
sponsor

This is the heading
explore

