गलती से Mistake! गलत जगह सेंड हो गया WhatsApp मैसेज? टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी इस Trick से करें डिलीट
WhatsApp Tips And Tricks: कई बार आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि मैसेज भेजना किसी और को होता है और चला किसी और के पास जाता है और ध्यान भी तब आता है जब डिलीट करने की समय सीमा खत्म हो जाती है। तो सीख लो आज ही ये ट्रिक, कभी नहीं होगे परेशान।

इन्हीं में से एक विकल्प है WhatsApp Delete For Everyone फीचर। यह फीचर यूजर्स को बेहद ही पसंद आ रहा है। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स उनके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को 1 घंटे के अंदर डिलीट कर सकते हैं। यह फीचर तब ज्यादा काम आता है जब आप मैसेज भेजना किसी और को चाह रहे हों और भेज किसी और को दें।

वैसे तो कहा यही जाता है कि WhatsApp मैसेजेज को टाइम लिमिट के अंदर डिलीट किया जा सकता है। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए आप टाइम लिमिट के बाद भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले डिलीट फॉर एव्रीवन फीचर के बारे में जान लेते हैं।

WhatsApp Features: WhatsApp Delete For Everyone डिटेल्स
सभी के लिए मैसेजेज को सफलतापूर्वक हटाने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के पास ही व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। iOS के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पास आपके द्वारा भेजे गए वीडियो या फोटो को सेव किया जा सकता है। भले ही आपने WhatsApp चैट से उसे हटा दिया हो। चैट से किसी मैसेज को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए एक घंटे का समय होता है।

अब जैसा कि हमने आपको बताया कि एक ऐसी ट्रिक है जिसके जरिए आप आसानी से 1 घंटे बाद किसी मैसेज को WhatsApp Chat को डिलीट कर सकते हैं, इसका तरीका हम आपको बता रहे हैं। नीचे दिया गया तरीका WhatsApp Android फोन के लिए है। इसके जरिए आप मैसेज को टाइम लिमिट खत्म के बाद भी डिलीट कर सकते हैं जिसे रिसीवर भी देख नहीं पाएगा।
मैसेज को टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी करें डिलीट
इस ट्रिक के जरिए आपको WhatsApp को यह यकीन दिलाना होगा कि आपने 60 मिनट या 1 घंटे का समय पूरा नहीं किया है। आपको अपने फोन का समय बदलना होगा। उदाहरण के तौर पर: अगर आपने किसी को मैसेज सुबह 8 बजे भेजा है और आपको उस मैसेज को सेंड किए हुए 4 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। इसका मतलब कि अभी दोपहर के 12 बज रहे होंगे। आधिकारिक तौर पर तो आप इसे डिलीट नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस ट्रिक के जरिए कर सकते हैं।
