एक सिम से फ्री मे चलाए दो नंबर, कोई नहीं जान पाएगा की आप कर रहे है कॉल || HOW TO USE TWO NUMBER IN ONE SIM
इसके लिए आपको बस अपने फोन मे एक एप इंस्टाल करना है ।
फोन का ड्यूल सिम होना एक नॉर्मल बात हो चुकी है। इसका सीधा मतलब यह होता है कि आप एक फोन में दो सिम चला सकते हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप एक ही सिम से दो नंबर चला सकते हैं तो? जी हां, आप एक सिम से 2 नंबर चला पाएंगे और इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा। ऐसा करने के लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। बता दें कि इसके लिए किसी भी तरह की मेहनत आपको नहीं करनी है। बस आपको अपने फोन में एक ऐप को इंस्टॉल करना है। ऐसा करने के बाद आप अपने फोन में 2 नंबर चला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप कैसे एक सिम से दो नंबर चला सकते हैं।

एक सिम और दो नंबर! कैसे करता है काम:
- # सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। फिर Text Me: Second Phone Number ऐप इन्स्टॉल करनी होगी।
- #इसके बाद आपको अपने किसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा। आप ऐप में नया अकाउंट भी लॉगइन कर सकते हैं।
- #इसके बाद जब आप लॉगिन कर लेंगे तो डिस्प्ले पर सबसे नीचे कुछ विकल्प मौजूद होंगे। इसमें स्टोर, कॉन्टैक्ट, इनबॉक्स, कॉल्स और नंबर्स मौजूद होंगे।आपको इनमें से नंबर्स पर जाना होगा। प अपने हिसाब से किसी भी नंबर को चुन सकते हैं। हालांकि, इन नंबरों के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। पैसे देकर यहां मौजूद अलग अलग देशों के किसी भी नंबर को चुन पाएंगे।
- #ऐप इंस्टॉल करने पर आपको फ्री नंबर भी मिलता है जिससे आप कॉल कर सकते हैं।
- # सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। फिर Text Me: Second Phone Number ऐप इन्स्टॉल करनी होगी।
- #इसके बाद आपको अपने किसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा। आप ऐप में नया अकाउंट भी लॉगइन कर सकते हैं।
- #इसके बाद जब आप लॉगिन कर लेंगे तो डिस्प्ले पर सबसे नीचे कुछ विकल्प मौजूद होंगे। इसमें स्टोर, कॉन्टैक्ट, इनबॉक्स, कॉल्स और नंबर्स मौजूद होंगे।आपको इनमें से नंबर्स पर जाना होगा। प अपने हिसाब से किसी भी नंबर को चुन सकते हैं। हालांकि, इन नंबरों के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। पैसे देकर यहां मौजूद अलग अलग देशों के किसी भी नंबर को चुन पाएंगे।
- #ऐप इंस्टॉल करने पर आपको फ्री नंबर भी मिलता है जिससे आप कॉल कर सकते हैं।
Recent Posts
- How to download GTA 5 in your PC, System requirement April 8, 2022
- एक सिम से फ्री मे चलाए दो नंबर, कोई नहीं जान पाएगा की आप कर रहे है कॉल || HOW TO USE TWO NUMBER IN ONE SIM March 22, 2022
- MOVIE MAYA December 22, 2021
- Grand Theft Auto: GTA San Andreas PC Game Download Compressed 600mb Full Version November 8, 2021
- बैल रखना है तो लेना होगा लाइसेंस! सड़क पर 10 रुपये से ज्यादा मिले, सरकार को नहीं बताया तो होगी जेल! ऐसे-ऐसे भी अटपटे कानून! October 2, 2021

vishal aryan
our tech blogger
we provide our best article to you please like if the article is healpful for you .
vishal aryan
divider
sponsor

This is the heading
explore

